टेकसारी के दंगल में अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिखाएंगे दांव-पेंच

 टेकसारी के दंगल में अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिखाएंगे दांव-पेंच



17 सितंबर को नामचीन पहलवानों का लगेगा जमघट


रात में बहोरादास बाबा मंदिर में गूंजेगा नगाड़ा

 

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जनपद के टेकसारी बुजुर्ग गांव में 17 सितंबर को पहलवानों का जमघट लगेगा। इस जमघट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान अपने दांव-पेंच दिखाएंगे। दिन में दंगल और रात में नगाड़े की गूंज उठेगी।

थरियांव क्षेत्र के टेकसारी बुजुर्ग गांव में दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर इस समय तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बाल नवयुवक दंगल कमेटी के अध्यक्ष धनराज मौर्य, संचालक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, आडीटर देवेन्द्र सिंह उर्फ पुत्तन लोधी, कोषाध्यक्ष संतोष प्रजापति, मुख्य सलाहकार अखिलेश श्रीवास्तव तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार दंगल में नेपाल के अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान देवा थापा, बाबा लाडी जैसे पहलवानों के दांव-पेंच देखने को मिलेंगे। 

कमेटी अध्यक्ष धनराज मौर्य ने बताया कि दिन में ईनामी दंगल और रात में बहोरादास बाबा मंदिर परिसर में नगाड़े की गूंज के साथ बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। यहां दिन में मेला भी लगेगा। मेले में आसपास के दर्जनों गांवों की भीड़ जुटती है। कमेटी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और पुलिस भी मुस्तैद रहेगी।

टिप्पणियाँ