अर्न्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन,
अपने आस-पास निरक्षर लोगों को पढ़ने के लिये प्रेरित करें - डी.एम. अनुराग पटेल
बांदा - अर्न्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद स्तर के कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ-साथ डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा भी विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से साक्षरता के महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुये साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में आर्य कन्या इंटर बांदा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं भगवती प्रसाद ओमर वैश्य इंटर कालेज बांदा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं साक्षरता नृत्य के माध्यम से निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर करने के लिये उपस्थित सभी नागरिकों को प्रेरित किया।
जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सभी उपस्थित लोगों को आस-पास निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर करने के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि जनपद बांदा का सौभाग्य है कि आज कोई प्रधान निरक्षर नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि सभी लोग साक्षरता के महत्व को समझे और अपने आस-पास निरक्षर लोगों को पढ़ने के लिये प्रेरित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह द्वारा साक्षरता के महत्व को रेखांकित करते हुये अपील की गयी कि समाज का हर नागरिक निरक्षरता जैसे अभिशाप को दूर करने के लिये अपना योगदान देगा तभी साक्षरता दिवस मनाने का संकल्प पूर्ण होगा। रामपाल सिंह प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांदा द्वारा इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये उपस्थित जनसमुदाय से अपील की गयी कि आप सभी लोग कम से कम एक व्यक्ति को अवश्य साक्षर करें।