यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने 108 बच्चों का 10 जरूरतमंद परिवारों को दीपावली की खुशियां को बांटने का किया प्रयास
फतेहपुर।आइए मनाते हैं दीपावली का त्यौहार"साथ मिलकर बांटते हैं खुशियां और प्यार"
इसी भाव को हृदय में रखकर श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा गढ़ीवा मोहल्ले के चयनित 108 बच्चों व 10 अतिजरूरतमंद परिवारों को दीपावली की खुशियों को बांटने का प्रयास किया गया।इस अवसर पर डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को खाद्य सामग्री(लाई,गट्टा,पट्टी,मिठाई) व पाठ्य सामग्री(कापी, पेंसिल,रबर,कटर)एवं मोमबत्ती इत्यादि का वितरण किया गया।सभी बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश थे।
इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण, समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव, अर्णव श्रीवास्तव व जीतू जोशी उपस्थित रहे।