ग्राम प्रधानों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी बांदा को सौंपा ज्ञापन

 ग्राम प्रधानों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी बांदा को सौंपा ज्ञापन




बांदा - आज ग्राम प्रधानों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी बांदा को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि ग्राम पंचायत में गौशाला का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे गोवंशो को गौशाला में रखने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसको तत्काल प्रभाव से कराया जाए।

 मनरेगा मजदूरी बाजार दर पर एवं समय से भुगतान कराया जाए। किसी भी ग्राम प्रधान के खिलाफ बिना जांच किए हुए कोई भी एफआईआर दर्ज ना की जाए। 

  जनपद स्तर पर माह में एक बार जनपद के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पंचायत दिवस मनाया जाए जिसमें केवल जिले के प्रधान वा सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्य की सहभागिता से पंचायतों में जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाए।

वही इस मौके पर ग्राम प्रधान ममता देवी ग्राम पथरा विकासखंड नारायणी के द्वारा बताया गया कि उनके ग्राम पंचायत में तैनात सचिव राजेश कुमार के द्वारा कार्य कराने को लेकर के 10% कमीशन मांगा जा रहा है। प्रधान के द्वारा मना करने पर भुगतान न कराने की धमकी दी जाती है। इन्हीं सब मामलों को लेकर प्रधान संगठन के साथ सभी प्रधानों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

टिप्पणियाँ