साइबर अपराध के शिकार वादी के 69051 रुपए पुलिस ने बैंक खातों में वापस कराए
फतेहपुर।आनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित एडवोकेट गौरव शरन गुप्ता के कुल 69,051 रू काइम ब्रान्च कार्यालय पुलिस आफिस टीम द्वारा कराया गया वापस। वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व आम जनमानस को इससे राहत दिलाने के उददेश्य के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में काइम ब्रान्च कार्यालय पुलिस आफिस टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास करते हुए थाना कोतवाली में पंजीकृत मुअंस0-393/21 धारा 66-डी आई०टी एक्ट साइबर अपराध के शिकार वादी मुकदमा गौरव शरन गुप्ता के कुल 69,051 रूपये अधिक परिश्रम कर उनके बैंक खातो में वापस कराए गए है। आवेदक वादी मुकदमा द्वारा पुलिस अधीक्षक फतेहपुर महोदय व क्राइम ब्रान्च कार्यालय पुलिस आफिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।