संविदाकर्मियों को पीटकर किया घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के गढीवा में गुरूवार की देर शाम बिजली काटने गये दो संविदाकर्मियों को दबंग युवक ने अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिये पुलिस ने सदर अस्पताल ले गये। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के कलेक्टरगंज मोहल्ला निवासी संविदाकर्मी राकेश कुमार मिश्रा पुत्र जगदीश कुमार मिश्रा व संविदाकर्मी सुरेश कुमार पुत्र स्व0 हरीलाल 27 वर्ष निवासी मुराईनटोला जो हरिहरगंज पावर हाउस में संविदा के पद पर कार्यरत है। देर शाम गढ़ीवा मोहल्ले के रहने वाले नारेन्द्र उर्फ लल्ली ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर घेर लिया ओर लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया तथा धमकी देते हुये फरार हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेजते हुये पुलिस ने नारेन्द्र उर्फ लल्ली व उनके अज्ञात साथियों के साथ मुकदमा पंजीकृत करते हुये अपनी तहकीकात शुरू कर दिया है। इलाज के दौरान राकेश मिश्रा ने बताया कि जेई कल्लू राम यादव ने कुछ दिन पूर्व नारेन्द्र की बिजली काट दिया था। कल रात 08 बजे जेई के कहने पर वह गढीवा पहुंचा जहॉ नारेन्द्र ने अपनी लाइन जोडवा लिया था जिसे काटने के लिये वह सीढ़ी लगाने लगा तभी आरोपी अपने साथियों के साथ आया और दोनों पर जानलेवा हमला बोल दिया।