नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में श्री गंगोत्री आदर्श इंटर कॉलेज महारामऊ में दो दिवसीय ग्राम गंगा दूत आवासीय ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण का मां सरस्वती की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर किया गया शुभारंभ
उन्नाव। सिकर्ण उन्नाव नेहरू युवा के तत्वाधान मे नमामि गंगे कार्यक्रम मे युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत 2 दिवसीय ग्राम गंगा दूत का आवसीय ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण श्री गंगोत्री आदर्श इंटर कालेज महारामऊ ब्लॉक सिकर्ण मे प्रशिक्षण का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
रोशन लाल यादव प्रधानाचार्य ने कहा कि युवाओं की सहभागिता से माँ गंगा को स्वच्छ निर्मल और अविरल बनाया जा सकता है।
नीरज श्रीवास्तव राज्य प्रशिक्षक नेहरू युवा केन्द्र ने युवाओं को बताया कि हम सभी अगर चाह ले तो पहले जैसी माँ गंगा का जल स्वच्छ व निर्मल हो जायेगा।
किरन सोनकर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने कहा कि माँ गंगा की कायाकल्प मे नमामि गंगे के इन 50 गंगा दूतो की अहम भूमिका रहेगी।
धर्मेन्द्र ट्रेनर आपदा प्रबंधन 50 ग्राम गंगा दूतो को अवगत कराया कि आपदाओ से कैसे बचे।दीपेंद्र सिंह कार्यक्रम प्रभारी ने सभी का आभार वक्त किया।
इस अवसर पर विमलेश बीडीसी प्रतिनिधि , चाँदनी स्वयंसेवक,फूल चन्द्र यादव समाजसेवी, जीतेन्द्र, विनीत, राकेश, संतराम, राम बहादुर, रिंकी, ऊषा, कोमल, शालू,आदि स्वयंसेवक व युवाओं की उपस्थिति रही।