चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठा कर दो घरों से नगदी सहित लाखों के जेवरात किए पार
फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के मालवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुधैया पुर में रात के अंधेरे में चोरों ने धावा बोला महेश्वर सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह के घर में कमरों का ताला तोड़कर अलमारी के लॉकर से चार सोने की अंगूठी, एक गले की चेन, एक हार, 2 चांदी की प्लेट, तीन चांदी के गिलास, 40 चांदी के सिक्के एवं लगभग ₹30000 नगद पार कर गए। मामला यहीं नहीं रुका बगल के घर महेंद्र सिंह के यहां सीसीटीवी लगा होने से चोरों के घर में घुसने व निकलने का सारा फुटेज मौजूद है। किंतु उन चोरों की हिम्मत की दाद तो देनी होगी कि यह सब जानते हुए भी के बगल वाले घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है इसके उपरांत भी चोरों ने जगदीश सिंह एडवोकेट के घर के पीछे लैट्रिन की जाली तोड़कर रात तकरीबन 12:15 बजे घर के अंदर घुसे और उनके घर से कान के टॉप्स, एक सोने की गले की चेन एवं एक सोने की अंगूठी तथा बक्सों का ताला तोड़कर चोरी करने लगे तभी आहट पाकर जगदीश सिंह की माता जी की नींद खुल गई। चोरों को जब यह पता चला कि घर में कोई जग गया है तो चोरी कर वहां से तुरंत निकल गए। हालांकि पीड़ितों ने मलवा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। अब देखना यह होगा कि कितनी जल्दी चोरों की गिरफ्तारी हो पाती है या फिर पुलिस सिर्फ मूकदर्शक ही बनी रहेगी।