महिमा श्री फाल्गुन गिरी बाबा मे आयोजित हो रही रामलीला में सजने लगी दुकाने
फतेहपुर।श्री फाल्गुन गिरी महाराज के नाम पर किशनपुर कस्बा में आयोजित हो रही रामलीला में रावण वध होगा और विशाल मेला लगेगा जहां मौसम के अलर्ट के बाद भी बाबा के भरोसे सर्कस झूला जादूगर सिनेमा खिलौने गुब्बारे चाट पकोड़े कपड़ा बर्तन घरेलू सामग्री विशातखाना समेत अनेक प्रकार की विभिन्न दुकानें सज चुकी हैं देर शाम से भीड़ उमड़ने की संभावना है प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है भारी पुलिस बल एवं पीएसी प्रत्येक चौराहे व मुख्य मार्ग चिन्हित पॉइंट पर तैनात रहेंगे प्रमुख चौराहों पर ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है इसलिए मेले में आप सभी लोग शांतिपूर्वक मेला देखें बाबा के दर्शन करें मेले का आनंद लें।