दूसरों के खाते का विड्रॉल भरकर पैसा निकालने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 दूसरों के खाते का विड्रॉल भरकर पैसा निकालने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार



फतेहपर। सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि पत्थरकटा एस.बी.आई बैंक से सूचना उ0नि0 शिव कुमार यादव को प्राप्त हुई की बैंक मे एक व्यक्ति विड्राल भरकर दूसरे के खाता सं0- 10946388378 खाता धारक - भारत सिंह पुत्र रघुराज सिंह निवासी रीफ्यूजी कालोनी पीरनपुर फतेहपुर के पासबुक से 10,000/- रूपया रघुराज सिंह के नाम से भरकर निकाल रहा है। इस सूचना पर हम पुलिस वाले मय फोर्स के मौके पर पहुँचकर पूछताछ कर जामा तलाशी ली गयी तो उपरोक्त व्यक्ति ने अपना नाम रामबाबू वैश्य पुत्र शिवपूजन वैश्य निवासी धुमाई थाना सैनी जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 45 वर्ष जामा तलाशी से लिये गये सफेद बैंग मे 34 पासबुक जिसमे 30 अदद पासबुक भारतीय स्टेट बैंक व 1 अदद इलाहाबाद बैंक, 1 अदद बैंक आफ बडौदा, 1 अदद इण्डियन बैंक व 1 अदद पासबुक पंजाब नेशनल बैंक व 1 अदद चेक बुक भारतीय स्टेट बैंक बरामद हुई और पूछने पर बताया कि मेरा एक साथी है जिसका नाम पता मै नही जानता हूँ वही मुझे यह सब पासबुक देता है। जिसपर मै अपनी फोटो लगाकर फर्जी तरीके से बैंक से पैसा निकालता हूँ। जिसे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

टिप्पणियाँ