भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक की बैठक में किसानों की समस्याएं सुनकर जल्द समाधान कराने का दिया गया आश्वासन
फतेहपुर।विजईपुर ब्लॉक के खासमऊ ग्राम सभा में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला सचिव रणदीप सिंह परिहार उर्फ छोटू परिहार ने बैठक कर किसानो की समस्यायों को सुना और जल्द समस्या समाधान कराने की बात कही अगर अन्ना मवेशियों से निजात न मिली तो बहुत जल्द खागा तहसील का अनिश्चित कालीन घेराव कराने की बात कही यह आज तक का सबसे बड़ा धरना होगा, आज की बैठक में जिला सचिव छोटू सिंह परिहार ने राजा ठाकुर को भा की यू अ रा का ग्राम अध्यक्ष और देवा ठाकुर, रितेश तिवारी, जियाउद्दीन को ग्राम उपाध्यक्ष नियुक्त किया और सैकड़ों लोगों को सदस्यता दिलाई बैठक में रोहित , नितून प्रधान, के साथ भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।