पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर बच्चों को दी गई शिक्षा सामग्री
बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए किया गया प्रोत्साहित
बिंदकी फतेहपुर।भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर बच्चों को निशुल्क है शिक्षा सामग्री दी गई इस मौके पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने कहा कि निश्चित रूप से शिक्षा सामग्री से बच्चे बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
शनिवार को नगर के पैगंबरपुर मोहल्ला स्थित कम्पोजिट विद्यालय में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष तथा समाजसेवी लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राम जी गुप्ता द्वारा प्रख्यात वैज्ञानिक तथा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के मौके पर बच्चों को शिक्षा सामग्री बाटी इस मौके पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्नालाल खून करने का कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर बच्चों को जो शिक्षण सामग्री मिली है निश्चित रूप से वह पढ़ाई का भविष्य सुनहरा होगा इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना ओमर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर विश्व छात्र दिवस मनाया जा रहा है इसी के चलते छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य सामग्री दी गई है इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से यह प्रशंसनीय कार्य है जो बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री दी जा रही है इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम शिक्षामित्र सीमा कुमारी तथा कन्हैयालाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।