सेना की तैयारी कर रहा युवक बाइक से टकराया, हुई मौत
फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के आरामपुर बसई निवासी युवक कि उस वक्त सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जब वो सेना में भर्ती होने के प्रयास में बीते शाम बुधवन मार्ग पर दौड़ के लिए अभ्यास कर रहा था।
जानकारी के अनुसार विजय कुमार उम्र 22 पुत्र फूल चंद्र निवासी आरामपुर बसई सेना में भर्ती के प्रयास हेतु रोजाना की तरह दौड़ के अभ्यास के लिए बीती शाम दोस्तों संग घर से निकला था। दौड़ अभ्यास कर रहे युवकों के बताने के अनुसार प्रेमनगर से बुधवन मार्ग में रोजाना की तरह दौड़ते दौड़ते बदलवा पुर के समीप जा पहुंचे। तभी तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर दे मारी, जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की मदद से जख्मी युवक को उपचार हेतु ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। हालांकि मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी जिस पर कोतवाली पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया एवं बाइक चालक पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई पूरी की।
घर के बाहर खड़ी मारूती ब्रेजा चोरों ने उड़ाया
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ताॅम्बेश्वर चलचित्र सिनेमा जीटी रोड घर के सामने खड़ी चार पहिया गाडी को अज्ञात चोरों ने चुरा दिया। भुक्तभेागी ने कोतवाली ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार शहर के ताॅम्बेश्वर चलचित्र सिनेमा जीटी रोड़ निवासी शिवशंकर का पुत्र लोकेन्द्र प्रताप सिंह की चार पहिया मारूति ब्रेजा कार नम्बर-यू0पी0 71 ए0जे0 0950 खड़ी थी। 09 ताॅरीख की देर रात लगभग 1ः50 बजे अज्ञात चोरों ने गाडी को पार कर दिया। सुबह जब नींद खुली तो घर के सामने से चार पहिया लपता थी। काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी न लगी। जिस पर भुक्तभेगी लोकेन्द्र प्रताप ने अपने मित्र मानवाधिकार फोरम के प्रदेश सचिव मेराज से मिलकर घटना की जानकारी दी। और कोतवाली पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। उधर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये अपनी तहकीकात शुरू कर दी।