बिना अनुमति निकाला जुलुश, मुकदमा दर्ज

 बिना अनुमति निकाला जुलुश, मुकदमा दर्ज



14 नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात पर कार्यवाही


बजरंग दल के विरोध के बाद चेता प्रशासन


बिंदकी फतेहपुर। विगत दिनों मलवा कस्बे में बिना अनुमति के बारावफात का जुलूस निकाला गया। नई परंपरा को चालू करने वह आपसी सौहार्द बिगाड़ने को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। विरोध के चलते पुलिस ने 14 नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

बताते चलें कि विगत दिनों मलवा कस्बे में बारावफात में बिना अनुमति के नई परंपरा डालकर कुछ लोगों ने जुलुश लिकाल कर प्रमुख गलियों से गुजरे। यह देख ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया। लेकिन प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। विगत शुक्रवार को बजरंग दल विभाग संयोजक शानू सिंह की अगुवाई में विभाग गौ रक्षा प्रमुख अमित सिंह, विभाग सह संयोजक महेश, करन, मिंटू, भोली सहित कई कार्यकर्ता थाने पहुचे। विभाग गौ रक्षा प्रमुख अमित सिंह ने टेंशन, एजरायित, कुर्दिश, अकील, बाबू नई, रहिशे, ताजुद्दीन, हैदर, कल्लू, इब्राहिम, शकील, छेदी, हनीफ, मूवीन व अधा सैकड़ा अज्ञात के खिलाफ

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज कराया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ लोग कस्बे का माहौल खराब करने के लिए कई सालो से इस प्रकार के आयोजनों को करने का प्रयास करते रहते है। सरकार के आदेश कि अवहेलना करते हुए इस वर्ष भी बिना अनुमति के जुलुश निकाला गया। प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की।

टिप्पणियाँ