रेलवे ट्रैक से मिला अज्ञात युवक का शव
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिटठनपुर के समीप रेलवे ट्रैक से ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने एक लगभग 45 वर्षीय अज्ञात अधेड का शव बरामद किया है। पुलिस ने आस पास के लोगो से शव की पहचान कराने का प्रयास किया है। परन्तु समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो सकी है। पुलिस की कहना है कि अधेड की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली चौराहा के समीप गुरूवार की देर शाम पैदल घर आ रहे 40 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने रौद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार अमौली निवासी कामता प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार गुरूवार की शाम लगभग सात बजे अमौली चौराहा मशाला खाने गया था वापस लौटते समय जैसे ही वह कुछ दूर पहुचा उसी समय पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौदता हुआ निकल गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हेा गयी। उधर घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव केा अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
पति की मार से घायल पत्नी की इलाज के दौरान मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाह में एक पखवारे को पति की मार से घायल तीस वर्षीय महिला ने घर पर ही इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार शाह निवासी सुनील की पत्नी रेखा देवी को एक पखवारे पूर्व पति ने लात घूसे व लाठी डण्डो से मारकर घायल कर दिया था जिसका कुछ दिन इलाज कानपुर नगर के घाटमपुर के एक निजी अस्पताल में कराया गया बाद में घर वापस लाकर इलाज किया जा रहा था आज सुबह उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुची पुलिस ने शव केा अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पति ने बताया कि उसकी पत्नी शराब पीने की आदी थी जिसको लेकर आये दिन झगडा हुआ करता था उसने बताया कि 15 दिन पूर्व मैने उसे मारा पीटा था जिससे उसको गम्भीर चोटो आ गयी थी वही मौजूद मृतका का भाई रामकिशोर निवासी फरीदपुर थाना बिन्दकी ने बताया कि आये दिन पति पत्नी के बीच झगडा होता था जिसके चलते बहनोई ने उसे बाधकर लाठी डण्डो व लात घूसो से मारा था। जिसके चलते उसकी बहन की मौत हो गइ।
तमंचा व कारतूसो के साथ दो गिरफ्तार
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्रो के अलग-अलग स्थानो पर गस्त करते हुए पुलिस ने दो लोगो केा तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक बृजेश कुमार यादव अपने हमराह सिपाहियो के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर अलफाज पुत्र रसीद निवासी मेवादगंज को गिरफ्तार करते हुए एक 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। वही थाने मे तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने विष्णु पुत्र बाबू निवासी सैमसी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया हैं पुलिस ने गिरफ्त मे आये दोनो आरोपियो के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेजा है।