रवि सीजन में विकासखंड स्तरीय खरीद गोष्टी एवं निवेश मेला का आयोजन की तिथि घोषित

 रवि सीजन में विकासखंड स्तरीय खरीद गोष्टी एवं निवेश मेला का आयोजन की तिथि घोषित



फतेहपुर।मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने बताया कि रबी सीजन में विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन का कार्यक्रम निम्नवत निर्धारित किया जाता है।

विकास खण्ड-तेलियानी

 मेला तिथि-03.11.2022

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,फतेहपुर।

विकास खण्ड-असोथर

 मेला तिथि-09.11.2022

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-सहा0 विकास अधिकारी कृषि वि0ख0 असोथर नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,फतेहपुर

विकास खण्ड-भिटौरा

 मेला तिथि-15.11.2022

स्थल-किसान कल्याण केंद्र,भिटौरा संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,फतेहपुर

विकास खण्ड-हसवां

 मेला तिथि-22.11.2022

स्थल-कृषि विज्ञान केन्द्र,थरियांव

 संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,फतेहपुर

विकास खण्ड-बहुआ

 मेला तिथि-25.11.2022

स्थल-विकास खण्ड परिसर

 संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,फतेहपुर।

विकास खण्ड-मलवां

 मेला तिथि-07.11.2022

स्थल-विकास खण्ड परिसर

 संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,बिन्दकी

विकास खण्ड-खजुहा

 मेला तिथि-14.11.2022

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,बिन्दकी

विकास खण्ड-देवमयी

 मेला तिथि-21.11.2022

स्थल-विकास खण्ड परिसर

 संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,बिन्दकी

विकास खण्ड-अमौली

 मेला तिथि-01.11.2022

स्थल-ग्राम बुढ़वा,मेला परिसर संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,बिन्दकी

विकास खण्ड-हथगाम

 मेला तिथि-04.11.2022

स्थल-विकास खण्ड परिसर

 संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,खागा

विकास खण्ड-ऐराया

 मेला तिथि-11.11.2022

स्थल-विकास खण्ड परिसर

 संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,खागा

विकास खण्ड-विजयीपुर

 मेला तिथि-18.11.2022

स्थल-विकास खण्ड परिसर

 संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,खागा

विकास खण्ड-धाता

 मेला तिथि-23.11.2022

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडलअधिकारी-उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,खागा

उक्त विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला में कृषि विभाग के तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी अनिवार्य रूप से भाग लेगें । विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठियों / मेलों के सफल आयोजन के लिये उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी जिम्मेदार होगें। इन मेलों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों यथा  विधायक, सांसद,  ब्लाक प्रमुख, बी.डी.सी. सदस्य, ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए तथा मेला का उद्घाटन जनप्रतिनिधि से ही कराया जाए। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी मेला के उद्घाटन हेतु सांसद /  विधायक को अपने स्तर से आमंत्रण पत्र भेजकर मेला के उद्घाटन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेगें। मेला के आयोजक उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी होगें जो कि मेला हेतु टेंट, स्टाल, साउंड, बैठने तथा कृषकों के लिये सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें ।

टिप्पणियाँ