श्री विष्णु महायज्ञ एवं मेला धर्म संस्कार महोत्सव एक नवंबर से
बिंदकी फतेहपुर।अमौली विकास खंड के बुढ़वा गांव में होने वाले हैं धर्म संस्कार महोत्सव श्री विष्णु महायज्ञ एवं मेला 1 नवंबर से 7 नवंबर तक चलेगा।संस्थापक संयोजक विमलेश त्रिवेदी ने बताया 13वां धर्म संस्कार महोत्सव मे 1 नवंबर को महोत्सव श्री राधाकृष्ण मेला किसान गोष्ठी कृषि मेला से शुभारंभ होगा।2 नवंबर को मेला प्रांगण में कंस वध का मंचन स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर लगेगा।3 नवंबर को उग्रसेन का राजतिलक जल संचय पर्यावरण गोष्टी व रोजगार मेला होगा।4 नवंबर को भव्य कलश यात्रा अन्नप्राशन संस्कार होगा।5 नवंबर को याज्ञिक कार्य एवं कर्ण भेदन संस्कार होंगे। 6 नवंबर को यज्ञिक कार्य मुंडन संस्कार एवं उपनयन संस्कार कराए जाएंगे।7 नवंबर को नारी सम्मान एवं सामूहिक विवाह समारोह के साथ समापन होगा।