शव दफनाने को लेकर दो समुदाय आमने_सामने आपसी समझौते से मामला शान्त
जहानाबाद (फतेहपुर)।नगर जहानाबाद के लालूगंज बाकरगंज के कब्रिस्तान से जुड़ी जमीन राजेश गुप्ता व रूद्रदेव गुप्ता ने कहा हमारी है और शव दफनाने को लेकर आपत्ति जाहिर की जिससे दोनों समुदायों में विवाद की स्थिति बन गई तब राजस्व टीम व प्रशासन ने समझौता कराया कि भूमि का सीमांकन कराकर निशानदेही कराकर जमीन कब्जे में दी जाएगी तब स्थिति सामान्य हुई मौके पर लालसिंह सूर्यवँशी
मण्डल अध्यक्ष भाजपा,महेश चौरसिया सभासद, सतीश गुप्ता,पूर्व चैयरमैन हाफिज अनवारूल हक,जियाउल हक़, रफ़ीक अंसारी शिवसागर सोनकर,नवरत्न सोनकर,व अन्य लोग उपस्थित रहे।