सामूहिक विवाह के उपरांत भी ससुराल नहीं गई दुल्हन दूल्हे को जान से मारने की दी गई धमकी।
फतेहपुर।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादी करने बाद से पत्नी नही गई ससुराल,लड़की पक्ष ने युवक को जान से मारने की दी धमकी,पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार यूपी के फतेहपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने के बाद चार माह से एक युवक अपनी नवविवाहित पत्नी को विदा कराने को लेकर परेशान है ससुरालीजनों द्वारा जान से मारने की धमकी बाद पीड़ित युवक ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित का आरोप है कि लड़की पक्ष ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए शादी की थी। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सनगांव के रहने वाले ब्रजभूषण का पुत्र सरवन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाते हुए बताया कि 10 जून 2022 को विकास खण्ड ऐरायां परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में रानी देवी पुत्री सूरजपाल निवासी जगजीवनपुर थाना सुल्तानपुर घोष के साथ शादी हुई थी।पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि शादी के बाद परिसर से लड़की पक्ष पत्नी को अपने साथ घर लेकर चले गए,जब उसको लेने ससुराल पहुचा तो वहां पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया। युवक ने एसपी को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि 9 अक्टूबर 2022 को लड़की पक्ष से मोबाइल फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए झूठे मुकदमे में फ़साने की बात कही,साथ ही यह भी धमकी दी कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शादी तो विवाह योजना का लाभ लेना था इस लिया शादी की है।पीड़ित युवक ने कहा कि चार माह से न्याय की आस लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है। पीड़ित ने बताया कि खागा में 4 अक्टूबर को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में पिता के साथ पहुचकर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई सुनवाई नही होने पर पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है।