सर्पदंश से किसान की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के दुखी डेरा मजरे अढ़ावल गांव में खेत जा रहे एक किसान को सर्प ने डस लिया। जिसकी बांदा में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार दुखी डेरा मजरे अढ़ावल गांव निवासी सनी निषाद पुत्र संजय निषाद (35) सोमवार की सुबह खेत जा रहा था। तभी रास्ते में उसे सर्प ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए बांदा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव आ गए और सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सड़क हादसे में युवक की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इलाहाबाद इंजीनियरिंग कालेज के समीप हाईवे पर एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के उमरा डेरिया गांव निवासी श्रवण कुमार पुत्र रामबदन (37) किसी काम से खागा कस्बे के समीप आ रहा था। जैसे ही वह इलाहाबाद इंजीनियरिंग कालेज के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों का जमावड़ा लग गा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
संदिग्ध हालत में मृत मिला युवक
फतेहपुर। बिंदकी पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे संदिग्ध हालत में एक युवक पड़ा मिला। जिसे पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी जहर खाने से मौत होने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार बिंदकी पेट्रोल पंप के समीप एक युवक संदिग्ध हालत में सड़क किनारे पड़ा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। शव की शिनाख्त राजन सिंह पुत्र भइयादीन तिवारी (34) निवासी सौंह थाना कल्यानपुर के रूप में हुई। पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने बताया कि राजन घर से बिना बताए निकल गया था और आज उसका शव मिला है। उधर चिकित्सकों के अनुसार राजन की जहर खाने से मौत हुई है।
मार्ग दुर्घटना में सगी बहनें घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग हाईवे पर सड़क पार कर रही सगी बहनों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गई। घायल बहनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नऊवाबाग मुहल्ला निवासी पूजा सोनी (26) व उसकी छोटी बहन प्रज्ञा सोनी (17) पुत्रीगण श्रीराम लोधी सामान लेने जा रही थी। जब वह हाईवे पार करने लगी तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों बहनों को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों बहनें गंभीर घायल हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
किशोरी समेत दो ने खाया जहर
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो स्थानों पर किशोरी समेत दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मलवां कस्बा निवासी महेंद्र की 16 वर्षीय पुत्री प्रीती ने संदिग्ध हालत में जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। वहीं इसी थाने के धारूपुर गांव निवासी श्यामू पुत्र रामबरन (29) ने भी संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।