बाइक से गिरी महिला, ट्रैक्टर टैंकर ने कुचला, महिला की हुई मौत
बाँदा - जनपद के कस्बा ओरन ग्रामीण सरजू का पुरवा निवासी धर्मेंद्र वर्मा अपनी पत्नी सपना 22 वर्ष एवं बहन संजू 30 वर्ष को बाइक में बैठाकर देर शाम अपने ननिहाल थरथुवा गांव जा रहा था। बबेरु ओरन मार्ग पर डिग्री कालेज संपर्क मार्ग के समीप अचानक कुत्ता आ गया। उसे बचाने में बाइक फिसल गई, जिससे सपना सड़क में गिर गयी। उधर सामने से आ रहा सड़क निर्माण में लगा ट्रैक्टर टैंकर ने महिला को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल हो चुकी महिला को उसका पति इलाज के लिए सीएचसी लाकर भर्ती कराया। वही डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से महिला के ससुराल एवं मायका में कोहराम मच गया। मृतक का पति धर्मेंद्र ने बताया कि 6 माह पहले शादी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।