नेताजी के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने सैफई पहुंचे चेयरमैन
बोले, मुलायम सिंह यादव को कभी नहीं भुलाया जा सकता
बिंदकी फतेहपुर।नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन सैफई पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर में श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर लौटकर आए चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने कहा कि मुलायम सिंह एक महान समाजवादी विचारधारा के नेता थे उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा के सदस्य पूर्व रक्षा मंत्री विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता सहित तमाम पदों में आसीन रह चुके मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद पिछले दिनों निधन हो गया था जिन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचा तो श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले लोगों की भारी भीड़ लगी रही जहां एक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम लोग पहुंचे वही बिंदकी कस्बे से अपने तमाम साथियों के साथ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर भी पहुंचे और नेताजी के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया वापस आने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नेता मुलायम सिंह यादव एक महान समाजवादी विचारधारा के नेता थे जब तक सूरज चांद रहेगा उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।