महाविद्यालय में टाटा टाइटन आई प्लस द्वारा फ्री आई0 टेस्ट कैम्प का आयोजन

 महाविद्यालय में टाटा टाइटन आई प्लस द्वारा फ्री आई0 टेस्ट कैम्प का आयोजन



फतेहपुर।डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा के संरक्षण में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा टाटा टाइटन आई0 प्लस (जी0टी0 रोड़ नियर आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक फतेहपुर) द्वारा आयोजित चार दिवसीय (दिनांक 11.11.2022 से 14.11.2022) फ्री आई0 टेस्ट कैम्प का आयोजन महाविद्यालय में किया गया है। इस अवसर पर छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। आज कैम्प के प्रथम दिन लगभग 100 छात्राओं का निःशुल्क आई0 टेस्ट किया गया। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डाॅ0 शकुन्तला ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह कैम्प छात्राओं के लिये लगाया गया है और उन्हें बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। छात्राओं को इस प्रकार के कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिये। महाविद्यालय द्वारा छात्राओं के नेत्र स्वास्थ्य उद्देश्य से इस प्रकार के कैम्प का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अँग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ0 प्रशान्त द्विवेदी ने कहा कि आजकल हमसब मोबाइल और लैपटाॅप का पर्याप्त उपयोग कर रहे हैं जिससे आंखों पर प्रतिकूल प्रभार पड़ रहा है। इसलिये समय समय पर हमें आँखों की जाँच कराती रहनी चाहिये। हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ0 उत्तम कुमार शुक्ला ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह हम लोंगो का सौभाग्य है कि महाविद्यालय में निःशुल्क टाटा टाइटन आई0 प्लस द्वारा आई0 टेस्ट कैम्प लगाया गया है। इसलिये सभी छात्राओं को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिये। इस अवसर पर डाॅ0 रमेश सिंह, सुश्री ज़िया तसनीम,अशोक कुमार कश्यप एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

टाटा टाइटन आई0 प्लस (जी0टी0 रोड़ नियर आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक फतेहपुर) की सुविधाओं का महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 अपर्णा मिश्रा ने जमकर सराहना की।

टिप्पणियाँ