आगामी 12 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक संपन्न
फतेहपुर।सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,ने बताया कि रणजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12.11.2022 दिन द्वितीय शनिवार सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 01.11.2022 को समय प्रातः 10:00 बजे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक आहूत की गयी।
उपरोक्त बैठक में मोहम्मद अहमद खान नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0 03 प्रमोद कुमार गंगवार,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ई.सी. एक्ट न्यायालय, विनोद कुमार चौरसिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0 04 जुनैद मुजफ्फर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0 05, रविकांत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कोर्ट न. 01, विनय तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0 02. श्रीमती नित्या पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफ.टी.सी0 प्रथम, श्रीमती अर्पणा त्रिपाठी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफ.टी.सी0 द्वितीय, राजबाबू सिविल जज सी0डी0, श्रीमती अनुराधा शुक्ला अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम,महेन्द्र सिंह पासवान, की अनुपम कुशवाहा, श्रीमती नन्दनी उपाध्याय, श्रीमती प्रीति यादव, रजत कुमार यादव, अरुण यादव, मनोज कुमार भास्कर अभिषेक कुमार, एवं शमाकत अली एवं फायनेंस कम्पनी के ला एडवाइजर अमित कुमार तिवारी, सईयद नाजिस रजा आदि उपस्थित रहे।
जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुये अधिकाधिक संख्या में वादो को चिन्हित करने एवं चिन्हित वादों में नोटिसे ससमय प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ पुलिस एक्ट की चालानी में न्यूनतम जुर्माना लेकर वादों को अधिकाधिक संख्या में निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि तामीला के स्थिति के सम्बन्ध में सम्बन्धित को पत्राचार कर तामीला की स्थिति से अवगत कराया जाये।
इसी क्रम में नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को चिन्हित वादों में शत प्रतिशत नोटिस / सम्मन को ससमय से प्रेषित किये जाने एवं चिन्हित वादों को एन.जे.डी.जी पोर्टल पर अपलोड किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। क्योंकि एन.जे. डी. जी. पोर्टल पर अपलोड डाटा ही चिन्हित डाटा माना जायेगा एवं आर्बिटेशन के निष्पादन वादों के सन्दर्भ में फायनेंस कम्पनी की तरफ से उपस्थिति लीगल एडवाइजर एवं अधिकारियो को भी निर्देशित किया गया कि कम ब्याज दरों पर अपने मुकदमों का निस्तारण कराकर इस विशेष लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे।