बाँदा प्रेस क्लब का कुनबा बढ़ा, 4 पत्रकार शामिल

 बाँदा प्रेस क्लब का कुनबा बढ़ा, 4 पत्रकार शामिल 



बाँदा प्रेस क्लब पत्रकारों के हितार्थ काम करने के लिए जाना जाता - अध्यक्ष दिनेश निगम दद्दा



बाँदा - प्रेस क्लब का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। 2 दिन पहले जब सदस्यता अभियान का आगाज किया गया था, तभी कई पत्रकारों ने बाँदा प्रेस क्लब का सदस्य बनने की इच्छा व्यक्त की थी। कई पत्रकारों ने बाँदा प्रेस क्लब में सदस्यता के लिए आवेदन किया था। आज इसी क्रम में अतर्रा क्षेत्र के 4 पत्रकारों ने अतर्रा के *पुनाहुर* में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बाँदा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के समक्ष बाँदा प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण की।

अपनी स्थापना से ही *बाँदा प्रेस क्लब* पत्रकारों के हितार्थ काम करने के लिए जाना जाता रहा है। विगत वर्षों में बाँदा प्रेस क्लब पत्रकारों के अधिकारों व उत्पीड़न को लेकर शासन-प्रशासन को आगाह करता रहा है। पत्रकारों के स्वर को एक करते हुए बाँदा प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्य जी-जान से उनकी सहायता को आगे आते हैं। इसी को देखते हुए पत्रकारों में भी इस बात की आम चर्चा है कि पत्रकारों का भला केवल बाँदा प्रेस क्लब ही कर सकता है।

बाँदा प्रेस क्लब के _संस्थापक अध्यक्ष_ दिनेश निगम दद्दा ने बताया कि अतर्रा क्षेत्र के 4 पत्रकार क्रमशः कृष्ण कुमार गुप्ता (हिन्दी दैनिक इन्कलाबी नज़र), अजय यादव (हिन्दी दैनिक आजाद एक्सप्रेस), अर्जुन प्रसाद मिश्रा (हिन्दी दैनिक श्री इंडिया) एवं संजय कुशवाहा (हिन्दी दैनिक आज) को बाँदा प्रेस क्लब की सदस्यता दी गयी।

 प्रेस क्लब की सामाजिक समरसता की भावना को देखते हुए जनपद के तमाम पत्रकार भाई हमारे इस परिवार का हिस्सा बनने को आतुर हैं। और हमें बेहद खुशी हो रही है कि हम सब बाँदा प्रेस क्लब रूपी इस परिवार को सशक्त बनाते हुए पारिवारिक भावना से एक दूसरे के दुख-दर्द को बांट पायेंगे। खुशी में न सही पर हम एक दूसरे की मुसीबत के क्षणों में जरूर उसके साथ खड़े होकर सम्बल प्रदान करेंगे। आज की इस बैठक में न केवल हमारे प्रेस क्लब का विस्तार हुआ है, अपितु यह और अधिक शक्तिशाली हुआ है।"_

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के समापन में बाँदा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों, अध्यक्ष दिनेश निगम दद्दा सहित महामंत्री, संरक्षक एवं सचिव को माला पहनाकर सम्मान किया गया। तथा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने भी नये जुड़े सदस्यों को भी माला पहनाकर प्रेस क्लब परिवार में स्वागत किया।

टिप्पणियाँ