जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनी का पुरवा में सोमवार की देर रात जमीनी विवाद को लेकर 55 वर्षीय अधेड़ की भतीजे ने धारदार हथियार मारकर मौत के घाट उतार दिया तथा शव को पास के कुएं में फेक दिया। हत्या की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने हत्यारे को हिरासत में ले लिया और आज सुबह शव को कुएं से बाहर निकाल शव को विच्छेदन गृह भेज दिया। जानकारी के अनुसार मोहनी का पुरवा गांव निवासी स्व0 रामनाथ का पुत्र राम आसरे का अपने बड़े भाई भूरा से काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। बताते है कि सोमवार की रात लगभग 9 बजे अशोक रामआसरे के कमरे में पहुंचा और धारदार हथियार से अपने चाचा पर ताबड़ तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया तथा शव को पास के कुए में फेंक दिया तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। हत्या की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष हरकत में आ गये और एक पल गवाए बिना पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये जहॉ हत्यारे भतीजे को हिरासत में ले लिया और आज सुबह पुलिस ने ग्रामीणों की मद्द से शव को बाहर निकाल विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का बहनोई राम मोहन ने दी है।
अज्ञात शव की शिनाख्त
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करसवां तालाब के समीप दो दिन पूर्व पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद कर विच्छेदन गृह भेज दिया था जिसकी शिनाख्त मृतक के परिजनों ने रियाज अहमद पुत्र स्व0 पीर मोहम्मद 34 निवासी बसोहनी थाना हुसैनगंज के रूप में करते हुये बताया कि मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नही था। करीब 15 दिन पूर्व वह घर लापता हो गया था जिसकी खोज सब जगह करने पर भी नही लग पाई। सोमवार समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार परिजन शिनाख्त करने के लिये पहुंचे, कपड़े से ही रियाज अहमद के रूप में पहुंचान हो चुकी क्यों शव पूरी तरह से गल चुका था।
भिड़न्त के मोरगं लदा ट्रक पिकअप के ऊपर पलटा, खलासी की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिंधाव के समीप सोमवार की देर रात ट्रक पिकअप की भिड़न्त में अनियंत्रित होकर मोरम लदा ट्रक पिकअप जा भिड़ा जिसपर 22 वर्षीय खलासी की घटना स्थल पर मौत हो गई वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना रेल बाजार निवासी नियाज अहमद का पुत्र मोहम्मद हुसैन मोहल्ल के ही आजम जो पिकअप चालक है उसके साथ पिकअप में प्लाई लादकर बांदा जा रहा था। रात लगभग 9ः30 बजे लोडर जैसे ही सिंधाव गांव के पास पहुंचा तभी सामने से मोरम लदा आ रहे ट्रक से भिड़न्त हो गई जिसके चलते मोरंग लदा ट्रक पिकअप में जा भिड़ा और मौके में मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई वही चालक आजम गंभीर रूप से घायल हो गया। ूसूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। वही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया।
छत से गिरकर अधेड़ घायल
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुटिया में मंगलवार की दोपहर छत में बैठे 56 वर्षीय अधेड़ नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कुटिया गांव निवासी स्व0 सूरज प्रसाद का पुत्र नवल किशोर शुक्ला आज दोपहर अपनी छत पर बैठा था तभी अचानक चक्कर खाकर नीचे गिर पड़ा और घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल अधेड़ को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
किशोरी को सर्प ने डसा
फतेहपुर। खागा कस्बा क्षेत्र ग्राम स्कुरी में घर के अन्दर बैठी 14 वर्षीय किशोरी को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी गुलाब सिंह की पुत्री रूकमिनी सोमवार की देर शाम अपने घर के अन्दर बैठी थी इसी दौरान उसे सर्प ने डस लिया। इस बात का पता जब घर वालों को हुआ तो तत्काल उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
सड़क हादसे में महिला घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मथईयापुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 32 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मथईयापुर गांव निवासी मनोज कुमार की पत्नी कमला देवी आज सुबह जंगल से घर आ रही थी जब वह सड़क पार करने लगी इसी दौरान उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल महिला को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने महिला की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।