पुलिस ने गांजा के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत राधानगर थाना पुलिस व एसओजी द्वितीय ने गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार राधानगर थाने में तैनात उप निरीक्षक सुमित देव पांडे व एसओजी द्वितीय उपनिरीक्षक विंध्यवासिनी तिवारी आज सुबह क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर बडनपुर चौराहा पर सोनू मौर्य पुत्र शंकर मौर्य एवं रवि उर्फ बब्बू शिवहरे पुत्र चन्द्रपाल निवासीगण फुलवामऊ थाना राधानगर को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद करते हुये उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेजा है।
पुलिस मुठभेड़ में दो अन्तर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार, एक फरार
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात गौरी पुल बहुआ रोड थाना ललौली के में एसओजी-1 व ललौली पुलिस के साथ शातिर बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें जुल्फकार उर्फ सुहेल गुंडे पुत्र एजाज अहमद निवासी करनपुर सौरई थाना सिराथू जनपद कौशांबी व ग़ौसुल बरा पुत्र मुकीम अहमद निवासी जंहागीर नगर गौहरे थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर के पैर में गोली लगी जिससे घायल हो गये। एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है, कॉम्बिंग कर जिसकी तलाश की जा रही है। घायल अभियुक्तो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर से 1 मोटरसाइकिल गुजरात नंबर प्लेट, 3 तमंचा व 3 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्तो के विरूद्ध थाना ललौली में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्त जुल्फकार के विरुद्ध सूरत (गुजरात) मे 9 गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त ग़ौसुल के विरुद्ध जनपद फतेहपुर में 3 अभियोग व सूरत (गुजरात) मे 1 अभियोग पंजीकृत है तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। एसपी ने इस मुठभेड़ को अंजाम देने वाली टीम को रू 25000 का नगद इनाम ही देने का ऐलान किया है।
अपराधी प्रवृत्ति के 26 लोगों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत शनिवार की सुबह पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी छः, हुसैनगंज एक, मलवा एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी सात, बकेवर दो, जाफरगंज एक, गाजीपुर एक, किशनपुर एक, धाता सात तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने दो लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।
पति की मार से क्षुब्ध, महिला ने खाया जहर
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के प्रेमपुर कटरा में पति की मार से तंग 27 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रेमपुर कटरा गांव निवासी हरिश्चन्द्र की पत्नी रेखा ने आज सुबह पति की रोज की मार से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उपचार के लिये पीएचसी लाया गया जहॉ चिकित्सक ने हालत चिंता जनक देखते हुये जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया। जिस पर परिजन सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये सदर अस्पताल लाये जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे महिला को मृत घोषि कर दिया। सदर अस्पताल में मौजूद मृतका का भाई श्याम सुन्दर निवासी बरैची थाना किशनपुर ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी 2015 में किया था। साल दो साल तो ठीक ठाक रहा बाद में शराब के नशे में धुत होकर बहनोई उसकी बहन को मारता पीटता था और आज सुबह भी मामूली बात को लेकर बुरी तरह पीट दिया जिससे क्षुब्ध होकर उसकी बहन ने जहर खाकर जान दे दी। हालाकि पति ने भी यह बात स्वीकार किया है कि सुबह झगड़ा होने पर उसने दो तीन थप्पड़ मार दिया है। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही है।
पेड़ से गिरकर युवक घायल
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम मदारीपुर मजरे मलाका में शनिवार की दोपहर सफेदा के पेड़ से गिरकर 34 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मदारीपुर मजरे मलाका गांव निवासी मैकू का पुत्र श्याम आज दोपहर सफेदा के पेड़ में चढ़कर लकड़िया काट रहा था तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया। उधर परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
अज्ञात युवक शव बरामद
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज के समीप रेलवे ट्रैक के पास से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है जिसकी जेब से टिकट भी पुलिस के हाथ लगा है। जिसके शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो सकी है।