ऐरायाँ विकाड खण्ड में किसान यूनियन की मासिक बैठक में निजी दुकानों में डीएपी खाद की ओवर रेटिंग का बना रहा मुद्दा
फतेहपुर। जिले के ऐरायाँ विकास खण्ड में प्रेमनगर स्तिथ दावतपुर मोड़ में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल की मासिक बैठक हुई। जिसमें कि क्षेत्रीय सैकड़ो किसानों के साथ विद्युत विभाग के जेई गुलाब चंद्र व थाना प्रभारी योगेश कुमार राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपालों ने भाग लिया, और किसानों ने अपनी - अपनी समस्याओं को लिखित दिया। आज कि बैठक में बिजली, पानी,राशन कार्ड व जमीन, पुलिस विभाग और निजी दुकानों में डीएपी, यूरिया खाद की ओवर रेटिंग, सहित सभी से संबंधित कुल लगभग आधा सैकड़ा शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें कि दो शिकायती पत्रों को मौके पर थाना प्रभारी व किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मिलकर निस्तारण भी करा दिया।
जिसमें कि ब्लॉक अध्यक्ष - सोलंकी सिँह, युवा ब्लॉक अध्यक्ष- विवेक सिंह यादव, महामंत्री तरबेज आलम, व महारानी दीन यादव पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह, सुघर सिँह, करण पटेल सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।