जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में घायल गोवंश का बजरंग सेना टीम ने कराया उपचार
फतेहपुर।बजरंग सेना टीम के जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा के नेतृत्व में घायल गाय का कराया गया उपचार जोकि दो-तीन दिनों से आवारा टहल रही गाय अचानक से जयराम नगर बस स्टॉप के पास घायल अवस्था पर गिर पड़ी तभी बजरंग सेना टीम को सूचना प्राप्त होते ही पशु चिकित्सक को जानकारी देकर घायल गाय का उपचार कराया गया और नगर पालिका को निर्देश दिए गए यदि ऐसे ही आवारा पशु टहलते रहे और दुर्घटना पर ऐसे घायल होते रहे तो बजरंग सेना टीम कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और कठोर कदम उठाने के लिए मजबूरन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य रहेगी जिसमें बजरंग सेना टीम के सदस्य अश्मित पटेल सूरज सिंह शिवम सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।