संदिग्ध अवस्था में गर्भवती महिला की मौत
फतेहपुर। हथगगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गंगरामपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 22 वर्षीय युवती की हालत बिगड़ने पर सीएचसी ले गये जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गंगरामपुर गांव निवासी दूलीचन्द ने तीन वर्ष पूर्व सोनी देवी पुत्री रामराज के साथ प्रेम विवाह किया था। बताते है कि सोनी देवी नौ माह की गर्भवती थी जिसकी रविवार देर शाम अचानक हालत बिगड़ गई जिसे परिजन उपचार के लिये सीएचसी लाये जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पिता रामराज ने बताया कि उसकी पुत्री सोनी देवी ने तीन वर्ष पूर्व रामसजीवन का पुत्र दूलीचन्द से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही पति आय दिन उसके साथ झगड़ा व मारपीट करता था वही ससुर रामसजीवन का कहना है कि तबियत बिगड़ने पर बहु को उपचार के लिये सीएचसी लाया गया जहॉ उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की तहकीकात कर रही है।
तालाब से अज्ञात शव बरामद
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कसेरवा गांव के समीप तालाब के किनारे से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने लगभग पॉच दिन पुराना अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शव इतना सड़ चुका था कि पहचान करना भी मुश्किल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो सकी है। वही क्षेत्र में शव मिलने से लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। कुछ लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को यहॉ लोकर फेंक दिया है। वही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर इस बात की पुष्टि हो पायेगी कि युवक की हत्या की गई है या कुछ और ?
बाइक की टक्कर से किशोर घायल
फतेहपुर। बांदा जनपद के थाना कमासिन गांव राघवपुर निवासी हीरालाल का 13 वर्षीय पुत्र रणधीर आज सुबह साइकिल से किसी काम से जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर परिजन फतेहपुर जनपद नजदीक होने की वजह से घायल किशोर को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाये जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया।
19 पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने डेढ दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मलवा थानाध्यक्ष दो, हुसैनगंज दो, खागा कोतवाली प्रभारी चार, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी छह, कल्यानपुर एक, औंग तीन तथा ललौली थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।
हार्ट अटैक पड़ने से दरोगा की मौत
फतेहपुर। जाफरगंज थाने में तैनात उप निरीक्षक की अचानक हार्ट अटैक पड़ने से हालत बिगड़ गई जिन्हें तत्काल उपचार के लिये बिन्दकी सीएचसी लाया गया। जहॉ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादस के बाद जहॉ थाना परिसर में शोक की लहर दौड़ गई वही घटना की सूचना पाते आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन में मृतक दरोगा को अंतिम सलामी देने के बाद उनके पार्थिक शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार थाने में तैनात उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह आज सुबह सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती में लगी ड्यूटी की तैयारी कर रहे थे तभी उसी समय उनको हार्ट अटैक पड़ गया। उनको पुलिस के जवान तुरन्त सीएचसी बिन्दकी इलाज के लिए लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई साथी की मौत की खबर जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई। जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया उपनिरक्षक संतोष कुमार सिंह की मौत से पुलिस विभाग में अपने साथी को खोने का सभी को दुख है। मृतक उपनिरिक्षक की विगत 09 जनवरी 2021 को जाफरगंज थाने में तैनाती हुई थी। मृतक उपनिरिक्षक बनारस के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पियरी गांव के निवासी थे। पूर्वमंत्री व भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल सहित तमाम शुभचिंतक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँच कर शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।