गौशालाओं की संबंधित बैठक सांसद की अध्यक्षता हुई संपन्न

 गौशालाओं की संबंधित बैठक सांसद की अध्यक्षता हुई संपन्न



फतेहपुर।सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में गौशालाओं से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण बैठक अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। बैठक में कहा कि निराश्रित गौवंशो के लिए पर्याप्त मात्रा में पशु आहार, हरा चारा, भूषा को रखा जाय। किसानों से समन्वय बनाकर पराली गौवंशो के लिए लायी जाय, निराश्रित गौवंशो को गौशालाओं में संरक्षित किया जाय। उन्होंने कहा कि गौशालाओ में वृद्ध गाय, दुधारू गाय,नन्दी, बछिया, बछड़ो को चिन्हित कर अलग-अलग शेडो में रखा जाय। अच्छी नस्ल के नन्दी को लाकर बछियों के साथ रखा जाय जिससे कि अच्छी नस्ल की गाय तैयार हो, जिससे कि गौशाला स्वयं में आत्मनिर्भर हो सके । उन्होंने कहा कि शासन स्तर से जो न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला बनाया जाना है उसके लिए जमीन का चिन्हांकन करते हुए गौशाला निर्माण कराया जाय और निराश्रित गौवंशो को संरक्षित किया जाय। तहसील स्तर पर  खंड विकास अधिकारी व सचिव के साथ बैठक कर इस कार्य मे तेजी लायी जाय। 

 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा  आशीष मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व)विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक)  धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा सिंह गौतम, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा एवं भाजपा पदाधिकारीगण, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ