अन्ना गौवंशो से फसलों में हो रहे नुकसान, ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी से लगाई गुहार,
बांदा - जनपद में अन्ना गौवंशों के मामले जोरों पर है। कई गावों में गौशालाएं तो है उसके बावजूद गौवंश बाहर घूम रहे है और फसलों का नुकसान कर रहे है जिससे किसानों की दिन रात की नींद हराम है किसान अन्ना गौवंश से परेशान होकर आज जिला अधिकारी कार्यालय बांदा पहुंचे लेकिन उनकी मुलाकात अपर जिला अधिकारी से हुई और किसानों ने अपनी आप बीती सुनाते हुए अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और वही बताया की लगभग 500 से 600 गौवंश ग्राम जमालपुर ब्लॉक बड़ोखर खुर्द में अन्ना घूम रहे है कई बार स्थानीय प्रधान से कहने के बाद भी गौवंशों को गौशाला में नही रखा गया बार बार बोलने पर प्रधान द्वारा गौशाला में गौवंशों के रखरखाव का पैसा न आने की बात रख अपना पल्ला झाड़ लिया जबकि इतनी ज्यादा तादाद में अन्ना गौवंश गांव में घूम रहे है अब तक 40 प्रतिशत से ज्यादा फसल बरबाद हो चुकी है यदि इसी तरह रहा तो फसल बरबाद हो जायेगी और किसान रोड में आ जायेगा वही किसानों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द गौवंशों को गौशाला में नही रखा गया तो किसान उग्र आंदोलन व चक्का जाम करने को मजबूर होंगे।