ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
फतेहपुर। बिंदकी रेलवे स्टेशन आरपीएफ थाने के समीप गुरूवार की रात ट्रेन से गिरकर 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहुर गांव निवासी ब्रम्हदत्त पांडेय का पुत्र अभिलाष पांडेय गुरूवार की रात लगभग नौ बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिंदकी जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही ट्रेन बिंदकी स्टेशन आरपीएफ थाने के समीप पहुंची तभी अचानक ट्रेन से गिरकर अभिलाष की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
संदिग्ध हालत में वृद्ध किसान की मौत
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम करचलपुर में गुरूवार की रात खेतों में पानी लगा रहे 60 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने के खदरा गांव निवासी झब्बा पासवान का पुत्र भोला पासवान गुरूवार की रात करचलपुर गांव खेत में पानी लगा रहा था। इसी बीच अचानक उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सुबह जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। देखा कि खेत में ही उसका मृत शव पड़ा था। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
बस की चपेट में आकर बाइक सवार घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग एनएच-2 में शुक्रवार की दोपहर रोडवेज बस की चपेट में आ जाने से 25 वर्षीय बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के निबहरा मसवानी मुहल्ला निवासी रामस्वरूप का पुत्र प्रदीप कुमार आज दोपहर बाइक द्वारा बिंदकी से घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह नऊवाबाग एनएच-2 में पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रही बस ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह घरेलू कलह के चलते 27 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शहर के आबूनगर मुहल्ला निवासी इकबाल खान का पुत्र कमरूल ने आज सुबह घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।