आधार अनुश्रवण समिति की बैठक गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में संपन्न


 आधार अनुश्रवण समिति की बैठक गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में संपन्न


फतेहपुर।आधार अनुश्रवण  समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  उन्होंने कहा कि   आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक है, अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है।आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान फतेहपुर में चलाया जा रहा।निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट या ऑनलाइन SSUP के माध्यम से अपडेट जरुर कराये। फतेहपुर जिला प्रशासन एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा सामूहिक रूप से फतेहपुर जिले में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत विशेष कैंप संचालित किये जा रहे है ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके,आधार की एक विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे द्य इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरुर कराये ,आधार अपडेट के लिए अपने पते (Pol) एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रूपये है। आप अपना आधार दो प्रकार से अपडेट करा सकते हैं:(अ) ऑनलाइन https://ssup-uidai-gov-in/ssup / से आप पते (Pol) एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रूपये है।अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आप अपने आधार में अपडेट करा सकते हैं, जिसके लिए शुल्क 50 रूपये है। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https://appointments-uidai-gov-in/bookappointment-aspx पर लॉग इन करें द्य नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।आप आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan-nrse-gov-in/aadhaar / के माध्यम से भी अपने. फतेहपुर जिले में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 142 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 17 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 16 हजार आधार अपडेट किए हैं। इस अवसर पर जिला अर्थ संख्या अधिकारी जोगेंद्र सिंह यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, अधीक्षक डाकघर अतुल कुमार शर्मा, अपर लीड  बैंक प्रबन्धक गौरव त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी  साहब यादव, यूआई डी के सहायक प्रबंधक प्रभात सिंह,अनुराग अधिकारी, आशीष यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर0के0 सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ