एसपी ने थानें का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
साइबर हेल्प डेस्क, अभिलेख, भोजनालय, साफ सफाई की परखी व्यवस्था
पैदल गस्त कर सुरक्षा का कराया एहसास
चौडगरा(फतेहपुर)। कल्याणपुर थाना परिसर का मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण कर थाने की व्यवस्था को बारीकी से परखा निरीक्षण के दौरान एसपी ने साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, पहरा, संबंधित दस्तावेजों, के रखरखाव के साथ खंगाले अभिलेख , बंदी ग्रह, भोजनालय, परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था देख मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश निरीक्षण के क्रम में चौडगरा कस्बा में पैदल गस्त कर व्यापारियों को सुरक्षा का कराया एहसास गस्त के दौरान कार सवार चालक को सीट बेल्ट,दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट , मोटरसाइकिल में तीन लोगों को बिठाकर फर्राटा भरने, ड्राइविंग लाइसेंस आदि मोटर अधिनियम संबंधित जानकारी देते हुए दी चेतावनी।चेकिंग के दौरान आधा सैकड़ा कार व मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ चालान कर लगभग 40 हजार का किया जुर्माना।
इस मौके पर थानाध्यक्ष शैर सिंह राजपूत, एसएसआई राजेंद्र सिंह , चौकी इंचार्ज उमेश पटेल पुलिस बल के साथ रहे मौजूद।