आचार्यकुलम द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ विधिवत हुआ संपन्न

 आचार्यकुलम द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ  विधिवत हुआ संपन्न



फतेहपुर।संकट मोचन मंदिर परिसर पटेल नगर में आचार्यकुलम द्वारा प्रायोजित सुंदर काण्ड पाठ का कार्यक्रम धर्म जागरण समिति के द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया जिसमें प्रसाद वितरण  भी किया गया।  प्रमुख रूप से  कुलदीप भदोरिया रविंद्र दुबे दी संजयमिश्र संजू सिंह ईशान शुक्ला अनंतराज दीक्षित अंबर तिवारी संजय शर्मा यज्ञदत्त बाजपेई राजन शुक्ला ब्रहम प्रकाशअग्निहोत्री  गोरे दीक्षित  संजीव अवस्थी अजय द्विवेदी सावन श्रीवास्तव उर्मिला तिवारी सरितायदव उषा अग्रहरि शिवांशी आशा देवी ममता वर्मा पूनम  आदि रहे आचार्य प्रदीप ने सभी भक्त जनों का कार्य क्रम  मे सहयोग बनाए रखने का धन्यवाद  ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ