बालू माफियाओं का आतंक, अवैध खनन का विरोध कर रही महिलाओं के साथ की मारपीट

 बालू माफियाओं का आतंक, अवैध खनन का विरोध कर रही महिलाओं के साथ की मारपीट



बांदा - आपको बता दें की "बहुचर्चित लहुरेटा खदानें" इस समय बड़े ही दबंगों की गिरफ्त में हैं। आये दिन इन खदानों में "दबंगई बेशर्मी" के कारनामे दिखाई एवं सुनाई दे रहे हैं। आये दिन यहाँ के गरीब परिवार इन दबंगों की दबंगई का शिकार हो रहे हैं जबकि पीड़ित परिवार आये दिन प्रशासनिक जिम्मेदारों की चौखट पर अपना माथा टेक ब्यथा सुनाते नजर आ रहे हैं। लेकिन प्रशासन भी शायद इनकी कठपुतली बन बड़ी से बड़ी घटनाओं को भी अनदेखी की जाती है। पीड़ितों दर दर भटकने पर मजबूर नजर आ रहे है। कुछ ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला पीड़ितो के मुताबिक ग्राम लहुरेटा खदान में जहाँ दबंग खदान संचालक विजय सिंह तथा कालीचरण उर्फ करिया चौबे ने गरीब किसान की "खड़ी फसल" को ही उजाड़ने हुये जबरदस्ती खेत से "बालू" निकालने का काम शुरू कर दिया पीड़ित परिवार को जब उसकी जानकारी हुयी तो मौके पर पहुँच कर इसका बिरोध किया किन्तु उक्त दोनों दबंगों ने "महिलाओं" सहित सभी के साथ मारपीट करते हुये महिलाओं के साथ मार पीट की गई तथा छीना छपटी कर उनके "कपड़े फाड़ते" हुये दोबारा यहाँ आने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली बेचारे "दहशत जदा" परिवार ने कोतवाली नरैनी में जा लगाई सुरक्षा की गुहार लगाई किन्तु इंसाफ की जगह पुलिस स्थानीय पुलिस मौन है शायद इन खदानों में "बड़ी घटनाओं" के घटित होने का इंतजार है। तभी तो इससे पहले भी इन लोगों द्वारा अबैध खनन एवं ओवरलोडिंग की खबर कवरेज करने गए 7 पत्रकारों को जेल भेजा वहीं दूसरी घटना पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा पर समाचार कवरेज के दौरान मारपीट छीना झपटी मोबाइल तोड़ने एवं बीडियो फोटो डिलीट करने का काम इन लोगों द्वारा किया गया अब ग्राम की  महिलाओं द्वारा इस अबैध खनन के "विरोध" करने पर उनके साथ भी मारपीट की गई जिसमें पीड़ित परिवार कोतवाली पहुंच अपनी फरियाद सुनाई किंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई मजबूर हो नजरीन पुत्री राजाब बेग निवासी ग्राम लहुरेटा कोतवाली गेट के सामने ही "परिवार सहित" बैठ गई। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार पांडेय के द्वारा बताया गया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम नरैनी के द्वारा पुनः पैमाइश के लिए आदेश दे दिए गए हैं। वही मारपीट के मामले में थाना अध्यक्ष नरैनी को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। जांच के हिसाब से जो भी तथ्य पाए जाएंगे उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ