विद्युत विभाग की लापर वाही से हो रही मौतें

 विद्युत विभाग की लापर वाही से हो रही मौतें



फतेहपुर।किशनपुर रोड में तहसील के निकट  देशी शराब के ठेके के बगल व अझुआ वाले किराना की दुकान के सामने प्रत्येक वर्ष किसी ना किसी बंदर की हो जाती है मौत इसका कारण है विद्युत विभाग का लापरवाह पूर्वक किया गया काम जिस जगह पर यह बंदर मरते हैं यह सिलसिला कई सालों से लगातार बना हुआ है वहां के दुकानदार भी यह बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष एक से दो बंदरों की हो जाती है मृत्यु क्योंकि 33000 हाई वोल्टेज की लाइन ऊपर से गुजरती है और ठीक उसी के नीचे खड़ा हुआ  पेड विद्युत खंबा पेड़ की डालो के अंदर से  निकला है  विद्युत विभाग ना तो इस पेड़ की कटाई छटाई करता है ताकि बंदर उसमें चढ़ने से बचे बंदर जब भी उस पेड़ पर चढ़ते हैं तब विद्युत के खंभे में लगी हाई वोल्टेज की तारों से टकराकर सीधे नीचे जमीन पर गिरते हैं और गिरते हैं उनके प्राण पखेरू हो जाते हैं क्या विद्युत विभाग इस ओर ध्यान देगा या खागा के असरदार नागरिक या अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे जहां पर बेजुबान जानवरों की हो रही मौत।   मौत के सीधे जिम्मेदार विद्युत विभाग के लापरवाह कर्मचारी व अधिकारी हैं जो विद्युत तार से छूते हुए इन पेड़ों की टहनियों को  ना तो काटते हैं ना छा ट ते हैं जिसके कारण प्रत्येक वर्ष कई बंदरों की मौत हो जाती है यह सिलसिला लगातार कई सालों से चला रहा है आसपास के दुकानदार एवं रहवासियों ने सीधे विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा बताया

क्या विद्युत विभाग अपनी इस लापरवाही से कुछ सीख लेना चाहेगा क्या उस जगह पर कोई काम किया जाएगा या फिर इन बेसहारा बेजुबान मूक प्राणी को मौत के आगोस में समाते हुए

जनता को बंदरो की मौत का तमाशा देखने के लिए छोड़ दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र