डीएम की अध्यक्षता में गौआश्रय स्थलों के सम्बन्ध में समीक्षा समिति की बैठक

 डीएम की अध्यक्षता में गौआश्रय स्थलों के सम्बन्ध में समीक्षा समिति की बैठक



गौआश्रय स्थलों में शर्दी से बचाव हेतु व्यवस्था कराने के डीएम दीपा रंजन ने दिए निर्देश



 बांदा - जिलाधिकारी, बांदा की अध्यक्षता में स्थायी / अस्थायी गोआश्रय स्थलों के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन समीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार बाँदा में आयोजित की गयी। बैठक में जनपद बाँदा अन्तर्गत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित स्थायी / अस्थायी पशु आश्रय स्थलों पर गोवंश संरक्षण एवं सुरक्षा सत्यापन / निरीक्षण /कमियों का निराकरण आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी, बाँदा द्वारा नामित नोडल अधिकारी व समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी / पशु चिकित्साधिकारी के साथ-साथ

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बाँदा द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बाँदा द्वारा किया गया। बैठक में शीत ऋतु के दृष्टिगत स्थायी / अस्थायी आश्रय स्थलों में गोवंशों के बचाव आदि की व्यवस्था करने हेतु जिलाधिकारी बाँदा निर्देश दिये गये। गोशाला सत्यापन / निरीक्षण कर्ता अधिकारी / नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कतिपय गोवंश आश्रय स्थल में टैगिंग की प्रतिशत बहुत ही कम है, जिस पर पशु चिकित्साधिकारियों को संरक्षित गोवंश के सापेक्ष शत-प्रतिशत टैगिंग किये जाने तथा गोवंशों की टैगिंग कम होने पर समस्त पशु चिकित्साधिकारियों को जिलाधिकारी को ओर से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। गोवंश आश्रय स्थलों में मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा करते हुए गोवंश आश्रय स्थलों पर हरा चारा उगाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित ख०वि०अ० अपने उप जिलाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर चारागाह की भूमि का चिन्हांकन कर शीघ्र चारा उगाने की कार्यवाही की जाये।

इसके साथ ही प्रत्येक गौशाला को चारागाह से टैग करायें। समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत संचालित गोवंश आश्रय स्थलों में आवश्यक अभिलेख यथा-गोवंश पंजिका, भूसा स्टाक पंजिका, गोवंश चिकित्सा पंजिका, टैगिंग पंजिका, टीकाकरण पंजिका आदि खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संयुक्त रूप से प्रमाणित कर मुख्य पशु चिकितसाधिकारी, बाँदा को 02.01.2023 से पूर्व उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद बाँदा अन्तर्गत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित स्थायी / अस्थायी पशु आश्रय स्थलों पर गोवंश संरक्षण एवं सुरक्षा सत्यापन / निरीक्षण में उल्लिखित कमियों का निराकरण कर लिया गया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र