प्रदेश के हर जिले में जरूरतमंदों के बीच बटेगा नशा मुक्त कंबल...ज्योति बाबा

 प्रदेश के हर जिले में जरूरतमंदों के बीच बटेगा नशा मुक्त कंबल...ज्योति बाबा


नशा मुक्त संदेश के साथ अब गरीबों को मिलेगा कंबल... ज्योति बाबा


जहरीली शराब से बचने का मंत्र नशा मुक्त कंबल बनेगा यंत्र... ज्योति बाबा


लखनऊ/कानपुर। नशा मुक्त कंबल वितरण का जरूरतमंदों/ गरीबों को मुख्य संदेश यह है कि नशा मुक्त जीवनयापन करोगे तो परिवार में खुशहाली बनी रहेगी क्योंकि नशा गरीबों को और गरीब बनाने का काम करते हुए मातृ एवं परिवार हिंसा को बढ़ाता है इसीलिए नशा मुक्त कंबल वितरण के द्वारा नशा मुक्त परिवार बनाने के साथ निरोगी जीवन का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं और खुशहाली पाएं,

उपरोक्त बात वृंदावन पत्र वितरक एसोसिएशन के तत्वाधान में शुभम सोती फाउंडेशन व सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत आयोजित नशा मुक्त कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि यह हमारी सनातन हिंदू संस्कृति के संस्कार हैं कि हम हर जरूरतमंद और गरीबों की खुशियों में परमपिता परमेश्वर का नूर देखते हैं इसीलिए दुनिया के सभी साधकों एवं धार्मिक जनों का एक मत है कि गरीब की सेवा से भगवान प्रसन्न होकर अपने आशीशों की कृपा हम सब पर बरसाते हैं शुभम सोती फाउंडेशन के प्रमुख आशुतोष सोती ने कहा कि पूरे देश में नशा मुक्त कंबल वितरण के द्वारा नशा मुक्त जीवन जीने का मंत्र भी इस कार्यक्रम द्वारा सिखाया जा रहा है वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है इस अवसर पर परम श्रद्धेय ज्योति बाबा का खुशियों में जीवन का संदेश भावविभोर कर प्रेरणादाई बन गया। पत्र वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष रामस्वरूप ने कहा की माननीय केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी ने ज्योति बाबा को नेशनल ब्रांड एंबेसडर के रूप में जिम्मेदारी देकर आंदोलन को एक नवीन ऊर्जा से भर दिया है ज्योति बाबा जी ने परिवार की खुशहाली हेतु हास्य मुद्रा में जो उपस्थित जरूरतमंदों को मंत्र दिए वह न सिर्फ प्रेरक हैं बल्कि जीवन को नई ऊर्जा से भरने वाले भी हैं इससे पूर्व संस्था के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा व अन्य सम्मानित अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजू रावत  व मोनू वर्मा ने धन्यवाद दिया । अंत में सभी को नशा मुक्त भारत का संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने कराया। अन्य प्रमुख सहयोगी बासूपाल,छोटे लाल यादव,ओंकारनाथ मौर्य, रामनिवास यादव,रवि कुमार मिश्रा,पवन, जिला प्रभारी बाराबंकी सुमित राज,अंशु बाजपेई ,प्रदेश मीडिया प्रभारी गीता पाल इत्यादि थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र