चर्च में यीशु मसीह का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

 चर्च में यीशु मसीह का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन



संता क्लॉज ने बच्चों में वितरित किए ढेरों उपहार


कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल रहा तैनात


बिंदकी फतेहपुर।यीशु मसीह का जन्मदिन चर्च में धूमधाम तरीके से मनाया गया जहां पर सत्संग भजन के अलावा संता क्लाउज ने बच्चों में ढेरों उपहार वितरित किए साथ ही मौजूद लोग जमकर थिरके।

नगर के ललौली रोड स्थित बराती नगर मोहल्ले के पीछे स्थित चर्च में धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया जहां पर यीशु मसीह के जन्मदिन के अवसर पर कानपुर से आए पादरी श्रीनिवासन तथा बिंदकी के पादरी मुकुट सिंह राजपूत ने सर्वप्रथम प्रार्थना कराई इसके बाद कार्यक्रम में गीत भजन सत्संग आयोजित हुए तत्पश्चात संता क्लाउज के भेष में पहुंचे संता ने मौजूद दर्जनों बच्चों में ढेरों उपहार वितरित किए बच्चे उपहार पाकर चाहे कुटे वही सांता क्लॉस बच्चों के साथ जमकर थिरके कार्यक्रम में बिंदकी पुलिस बल भी तैनात रहा यहां पर कस्बा चौकी इंचार्ज सुमित नारायण तिवारी के अलावा सैंपल जाकर राजू ओमप्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ