आयोजनदिव्यांगजन कल्याण हेतु मेगा रोजगार मेला का हुआ
बांदा - उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा विकासखंड कमासिन के ब्लाक सभागार में दिव्यांग जनों के लिए रोजगार दिलाने हेतु रोजगार मेला, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बांदा तथा जिला उद्यमिता विकास केंद्र बांदा द्वारा इंडियन बैंक शाखा कमासिन के संयोजकत्व में संपन्न हुआ ,मेला का प्रारंभ ब्लाक प्रमुख कमासिन राबेद्र गर्ग द्वारा किया गया ।उक्त विभागों से आए अधिकारी अभिषेक चौधरी व धीरज सिंह तथा राम सिया यादव ने बताया जनपद के प्रत्येक विकासखंड में दिव्यांग जनों को व्यवसाय दिलाने के उद्देश्य से स्वराज रोजगार मेला का आयोजन किया गया है ।मेला में बताया गया की स्वरोजगार हेतु लाभार्थियों को विभिन्न व्यवसाय हेतु ऋण दिलाया जाता है और संयोजन करने वाले बैंक द्वारा लाभार्थी को ऋण दिया जाता है। सरकार की ओर से 35 परसेंट छूट प्रदान की जाती है ,इंडियन बैंक कमासिन से आए अधिकारी अमित कुमार गौतम ने कहा कि उद्योग विभाग से ऋण आवेदन स्वीकृत होने के बाद हमारी बैंक शाखा से दिव्यांग जनों के व्यवसाय हेतु ऋण प्रदान किया जाता है। जिला बांदा से आए अधिकारियों द्वारा दिव्यांग जनों के आवेदन भी भराए गए । सूचना के अभाव में विकासखंड के दिव्यांग जनों की उपस्थिति कम रही, लग रहा था कि उक्त विभागों द्वारा केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। मेला में उपस्थित दिव्यांगजन संगठन के विधानसभा अध्यक्ष रमाशंकर त्रिपाठी व भुवनेश कुमार संगठन मंत्री ने विकलांगों की व्यथा कथा को सुनाते हुए कहा कि दिव्यांगजन सबसे गरीब निरीह प्राणी है ,इसके संबंध में धरातल पर कार्य करने की जरूरत है और इनको विभिन्न व्यवसाय जो संचालित हैं उसे जोड़ने की कार्यवाही करनी चाहिए । यह भी कहा किआज के मेला में दिव्यांग जनों को आने के लिए ग्राम प्रधानों और सचिवों द्वारा कोई सूचना न दिए जाने के कारण आज की उपस्थिति बहुत ही कम रही ।इसी प्रकार दिव्यांगजन हर बार उपेक्षा का शिकार होता रहा है और सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों से वंचित रह जाता है