शिक्षक विधवा को नहीं मिल रही पेंशन मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र,

 शिक्षक विधवा को नहीं मिल रही पेंशन मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र,



बांदा - शिक्षक बिधवा ने मुख्यमंत्री उ प्र से परिवारिक पेंशन न मिलने पर की इच्छा मृत्यु की मांग। स्वर्गीय मेवालाल गुप्त जो जूनियर हाई स्कूल अमलोर में प्र.अ. पद पर कार्यरत थे तथा विकलांग भी थे, जिनकी मृत्यु सेवाकाल में ही 2 सितंबर 1976 को हो गई थी उनकी विधवा पत्नी शांति देवी गुप्ता निवासी पैलानी बांदा को आज तक पारिवारिक पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है शांति देवी ने पत्र में लिखा है कि 1986 तक कुछ महीनों की पेंशन देने के बाद बिना किसी सूचना के मेरी पारिवारिक पेंशन बंद कर दी गई तब से आज तक लगातार वित्त नियंत्रक उत्तर प्रदेश प्रयागराज तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा एवं वित्त लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा बांदा से पेंशन देने के लिए गुहार लगाते लगाते थक गई हूं वृद्धावस्था के कारण मेरे कमर की हड्डी दौड़-धूप में गिर जाने के कारण टूट गई है जिससे मैं अब चलने फिरने में भी असमर्थ हूं शांति देवी ने बताया कि पेंशन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ में भी दिनांक 4 11 2008 एवं 10:00 4 2015 को प्रकरण के निस्तारण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा को निर्देशित किया गया था इस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया पेंशन देने के लिए नियम भी हैं शासनादेश भी हैं जिनके तहत बांदा जिले में ही कई शिक्षक पत्नियों को पारिवारिक पेंशन का लाभ मिल रहा है लेकिन जानबूझकर मुंह विधवा को पेंशन नहीं दी जा रही है।

इसलिए मैंने न्याय प्राप्त करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को यह पत्र लिखकर मांग कर रही हूं कि मेरे साथ न्याय किया जाए मुझे परिवारिक पेंशन दिलाई जाए,

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र