छत में पतंग उड़ाते समय मासूम बच्चा गिर कर गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती रेफर

 छत में पतंग उड़ाते समय मासूम बच्चा गिर कर गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती रेफर



बिंदकी फतेहपुर।बच्चों के साथ छत में पतंग उड़ाते समय छत से घर के आंगन में मासूम बच्चा गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया यह जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों में हड़कंप मच गया फिर परिजन  बच्चे के पास पहुंचे और बच्चे की हालत गंभीर देख आनन-फानन करके निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया काफी देर चले प्राथमिक उपचार के बाद मासूम बच्चे की हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने कानपुर रेफर कर दिया।

कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के तेंदुली गांव निवासी मनोज कुमार का 7 वर्षीय पुत्र पवन तिवारी छत पर पतंग उड़ा रहा था तभी अचानक पैर उसका फिसल गया और छत से नीचे आंगन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया यह जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों में हड़कंप मच गया फिर परिजन बच्चे के पास पहुंचे और मासूम बच्चे की हालत गंभीर देख आनन-फानन करके निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया काफी देर चले प्राथमिक उपचार के बाद मासूम बच्चे की हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने कानपुर रिफर कर दिया।

टिप्पणियाँ