नशा मुक्त क्रांति सम्मेलन से ज्योति बाबा ने दिलाया नववर्ष नशा मुक्त का संकल्प

 नशा मुक्त क्रांति सम्मेलन से ज्योति बाबा ने दिलाया नववर्ष नशा मुक्त का संकल्प



 नशा मुक्त क्रांति सम्मेलन से युवाओं ने भरी नशा मुक्त भारत की हुंकार...ज्योति बाबा 

 


नशा मुक्ति युवा ही स्वस्थ भारत के संकल्प को करेगा साकार... ज्योति बाबा 


नशा मुक्त के मंत्र से जीवन का हर पल बनेगा अमृत महोत्सव...ज्योति बाबा 


शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि हेतु नशा मुक्त भारत के लिए बढ़ाएं सामूहिक कदम...ज्योति बाबा 


युवा नशा मुक्त जीवन से कर्म की दिशा को नियंत्रित कर बने खुशहाल जीवन के स्वामी...ज्योति बाबा 



कानपुर/लखनऊ। आज पंजाब में मादक पदार्थों के सेवन की समस्या के चलते सिख रेजीमेंट के लिए कर्मठ नवयुवक नहीं मिल रहे हैं पंजाब के हर गांव में लगभग दूसरा परिवार अपने युवाओं कि नशाखोरी से परेशान है तालिबान का अफगानिस्तान पर काबिज होने के कारण अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी से जो पैसा अर्जित हो रहा है वह भारत के नौजवानों को तबाह करने के साथ अधिकांश गैरकानूनी खासकर आतंकी गतिविधियों को संचालित करने में खर्च किया जा रहा है देखने में आया है कि जब पाकिस्तान अपने राजनीतिक कूटनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर हमसे पिछड़ने के कारण छद्म रूप से सीमावर्ती राज्यों को टारगेट कर लगभग मुफ्त में ड्रग्स की सप्लाई युवाओं को तबाह करने हेतु भेज रहा है इसीलिए देश के अंदर चल रहे आंतरिक आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भारत के अमर क्रांतिकारियों के पद चिन्हों पर चलते हुए एक और आजादी की लड़ाई लड़नी होगी ,उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व कैरियर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नशा मुक्त क्रांति सम्मेलन के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योतिबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कोरोना के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था में विश्व के समृद्ध देशों की तुलना में हमारे यहां कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा तो विकसित राष्ट्र हमारे विकास के मॉडल को अपने सहयोगी विकासशील राष्ट्रों के द्वारा हमारी यूथ पावर को ड्रग्स की लत लगाकर देश के विकास पहिए को स्वास्थ्य पहिए को रोकना चाहते हैं इसीलिए वे नशे के विभिन्न रूपों को आकर्षक तरीके से परोसने हेतु पूरी फिल्म इंडस्ट्री का सहयोग लेकर हर कीमत पर युवा वर्ग को नशाखोर बनाने का सघन अभियान चला रहे हैं जिसे हम सबको मिलकर भारत की संस्कृति,सभ्यता व गौरव के लिए सशक्त विरोधी अभियान चलाना होगा। कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन डॉ अजमत अली ने युवाओं का आह्वान किया कि वे प्रोफेशनल कैरियर को जीवन में बहू सफल बनाने के लिए नशा मुक्त जीवन चर्या अपनानी होगी वरना कई फिल्म एक्टर के बेटो के पास दुनिया के सब सुख होने के बाद भी ड्रग एडिक्ट बन कर पूरे देश में अपना और अपने परिवार का नाम यू खराब ना करते, इससे पूर्व कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने योग गुरु ज्योति बाबा को पुष्पगुच्छ एवं पेड़ देकर सम्मानित किया। वाइस चेयरमैन डॉ इकबाल अली ने कहा कि मित्रों किसी ड्रग एडिक्ट के घर जाकर एक बार देखना कि कैसे पूरा परिवार तबाही के गीत गाकर जीवंत पीड़ा की कहानी बयां कर रहा है। सम्मेलन में अनुज सिंह ने जोरदार नारे अपना नहीं तो परिवार का ख्याल करो, नशा छोड़कर सब का कल्याण करो ,गृह क्लेश और मार पिटाई ,अब तो छोड़ो यह नशे की लत भाई, नशा नाश का दूजा नाम तन मन धन तीनों बेकाम इत्यादि लगाए सम्मेलन का संचालन डॉक्टर अनुज सिंह और धन्यवाद प्राचार्य जोमेट सर ने दिया अंत में नववर्ष नशा मुक्त संदेश का को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने कराया । कार्यक्रम में प्रमुख हिमांशु सोनवानी, मोहम्मद उमर, मोनू वर्मा, भोला जैन ,अंशु सिंह सेगर ,जिला प्रभारी बाराबंकी सुमित राज , प्रदेश मीडिया प्रभारी गीता पाल,उपाध्यक्ष अंजू सिंह इत्यादि थी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र