10 पर शांतिभंग की कार्यवाही

 10 पर शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद की अलग-अलग थानों की पुलिस ने रविवार की सुबह आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष दो, खागा कोतवाली प्रभारी पॉच, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी दो तथा ललौली थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही क है।


बमों के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जाफरगंज पुलिस ने गस्त के दौरान डिघरूवा नहर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर किसी अपराध को अंजाम देने के इरादे से खड़े युवक को बमों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना प्रभारी जयचन्द भारती अपने सहयोगी उप निरीक्षक महेश कुमार सिंह व हमराह सिपाही का0 ललित कुमार, सुधीर कुमार व हर्षित राजपूत के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर डिघरूवा नहर पुलिया ट्यूबवेल के पास से रज्जन उर्फ बग्गड़ पुत्र मिश्रीलाल निवासी डिघरूवा को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से दो जिन्दा सुतली बम बराम करते हुये उसके विरूद्ध 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेज दिया है। वही थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध जाफरगंज व चॉदपुर में आधा दर्जन मुकदमा पंजीकृत है।


तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत

घर का इकलौता ही चिराग था


फतेहपुर। औग थाना क्षेत्र ग्राम गोधरौली के समीप एनएच-2 में देर रात अज्ञात ट्रक की चपेट में आ जाने से 20 वर्षीय बाइक सवार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के थाना गंगा घाट मोहल्ला गांधी नगर शुक्लागंज निवासी मोहम्मद मोइन का पुत्र मोहसिन जो जनपद के ही बन्थरा स्थित फैक्ट्री में नौकरी करता था। बीती रात बाइक से वह कही जा रहा था तभी औंग थाने के गोधरौली के समीप एनएच-2 में अज्ञात ट्रक की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता मो0 मोइन ने बताया कि वह घर का इकलौता पुत्र था वही उसकी दो छोटी बहन महक व मुस्कान है और वह बन्थरा स्थित फैक्ट्री में घोड़ो के झूले बनाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि वह फतेहपुर कैसे पहुंच गया उनका पता नही।


सड़क हादसे में वृद्ध की मौत


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज एनएच-2 में रविवार की सुबह टहलने निकले 60 वर्षीय वृद्ध को पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र शांतिनगर निवासी स्व0 दुर्गा का पुत्र राम शंकर जो रेलवे सेवा निवृत थे। रोज की भांति वह सुबह टहलने निकले थे जब वह लोधीगंज एनएच-2 में पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


रेलवे ट्रैक से अज्ञात शव बरामद


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास के आगे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रेलवे ट्रैक से 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने आस पास के लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी है। वही पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि ट्रेन से गिरकर मौत हुई है।


अलाव तापते अधेड़ की जलकर मौत


फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में खेत की रखवाली कर रहे 48 वर्षीय अधेड़ अलाव तापते समय आग की चपेट में गया जिससे उसकी मौके में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रसूलपुर गांव निवासी हरछठी का पुत्र रामपाल लोधी शनिवार की शाम अपने खेतों की रखवाली कर रहा था और पास में ही अलाव जलाया था तभी अचानक वह आग की चपेट में आ गया और मौके में उसकी जलकर मौत हो गई। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र