धर्मांतरण के दो और मुकदमे दर्ज, 134 आरोपी

 धर्मांतरण के दो और मुकदमे दर्ज, 134 आरोपी



फतेहपुर। सदर कोतवाली के हरिहरगंज स्थित इवेंजलिकल चर्च आफ इंडिया में सामूहिक धर्मांतरण और देवीगंज के इंडियन प्रेस विटीरियन चर्च में भी बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का एक अन्य मामला चर्चा में ही था कि पुनः हरिहरगंज के दो युवकों ने सदर कोतवाली में 94 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया जिसमें चर्चित ब्रॉडवेल अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं।

पुलिस उपाधीक्षक नगर क्षेत्र वीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि हरिहरगंज ए नप्पी का हाता निवासी संजय सिंह ने 47 नामजद व 29 अज्ञात तथा वीरेन्द्र कुमार ने 47 नामजद व 20 अज्ञात अर्थात कुल 134 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर ब्रॉडवेल मसीही अस्पताल के कर्मचारियों सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ ने बताया कि दोनों ही वादियों ने तहरीर में बताया है कि नौकरी देने का लालच देकर उन्हें धर्मपरिवर्तन कराया था। उन्होने बताया कि आरोपियों में मिशनरी से जुड़े कई स्कूलों के कर्मचारी व मिशन असताल के कर्मचारी शामिल हैं। कोवताली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धर्मान्तरण की जांच शुरू कर दी है। हरिहरगंज स्थित चर्च के पादरी विजय मसीह, ब्रॉडेवेल मसीही अस्पताल की स्टाफ नर्स लिली मसीह, गीता मसीह, मुकुल कुमार सहित 94 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 40 अज्ञात लोगों पर भी धर्मान्तरण का आरोप है। इन मुकदमों के साथ ही अप्रैल 2022 से अब तक ढाई सैकड़ा लोग आरोपी बनाये गये हैं।


करंट की चपेट में आकर पत्नी की मौत, पति झुलसा


फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के छिवलहा में मंगलवार की दोपहर करंट की चपेट में आ जाने से जहां 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई वहीं पति बुरी तरह झुलस गया। जिसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार छिवलहा निवासी विनोद कुमार गुप्ता का 30 वर्षीय पुत्र शिवम गुप्ता व उसकी 25 वर्षीय पत्नी पूजा गुप्ता आज दोपहर नहा रही थी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं शोर-शराबे पर पहुंचा पति भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। उधर परिजनों ने तत्काल दोनों को उपचार के लिए हथगाम सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उधर परिजन महिला व उसके पति को सरकारी एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाये। जहां बाद में घर वाले शिवम गुप्ता को शहर के एक निजी नर्सिंग होम ले गये। वहीं शव को सदर अस्पताल मार्च्युरी हाउस में रखवा दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। मृतका की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। 


सड़क हादसे में संविदा लाइनमैन की मौत 


फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कंजरन डेरा के समीप सोमवार की देर शाम ड्यूटी खत्म कर घर वापस जा रहे संविदा विद्युत लाइनमैन को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी सत्यनारायण का पुत्र संदीप कुमार उर्फ रिंकू बिंदकी पावर हाउस में संविदा में लाइनमैन के पद पर तैनात था। बताते हैं कि कल शाम वह घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह कंजरनडेरा के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


ट्रेन से कटकर युवक की मौत 


फतेहपुर। थरियांव थाने के रमवां रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी रामबली मौर्या का पुत्र विनोद कुमार मौर्या आज सुबह शौचक्रिया के लिए जा रहा था। जब वह रमवां रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करने लगा इसी बीच ट्रेन की चपेट मंे आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। मृतक अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्रिया व पत्नी सुनैना को छोड़ गया है। 


चार पर शांति भंग की कार्रवाई 


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत मंगलवार की सुबह चार लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कल्यानपुर थानाध्यक्ष एक, खागा कोतवाली प्रभारी एक, जाफरगंज एक तथा चांदपुर थानाध्यक्ष ने एक पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की है। 


तमंचा-कारतूस के साथ युवक को दबोचा


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तमंचा-कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली के उपनिरीक्षक रामनरेश यादव आज सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर मो. जावेद उर्फ मो. जावीर पुत्र इसहाक निवासी आरामशीन के पीछे इस्माइलगंज थाना कोतवाली को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद करते हुए न्यायालय भेजा है। 


तमंचा-कारतूस व बम के साथ युवक गिरफ्तार


फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े युवक को देशी बमों, तमंचा व बाइक के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। 

जानकारी के अनुसार थाने के उपनिरीक्षक नीरज कुमार यादव अपने सहयोगी उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार एवं एसआई राघवेंद्र सिंह के साथ वाहन चेकिंग अभियान छेड़े थे तभी मुखबिर की सूचना पर शोएब खान पुत्र हिसामुद्दीन खान निवासी हबीबपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक तमंचा, चार जिंदा बम व दो मोटरसाइकिलें बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र