इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन 2023 को सकुशल पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन 2023 को सकुशल पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न




फतेहपुर।उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2023, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियो, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों  का द्वितीय पाली में अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2023, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन-2023 का मतदान 30.01.2023 को प्रातः 08:00 से सांय 04:00 बजे के बीच आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न होगा। निर्वाचन में मतपत्रों का प्रयोग किया जाएगा। मतपत्रों को बैलेट बॉक्स में मत पत्र डाला जाएगा । उन्होंने कहा कि मतदाता बैलेट पेपर में अधिमान अंकित करने के लिए बैगनी रंग के स्केज का प्रयोग किया जाएगा। पोलिंग पार्टी रवाना होने से पहले आवश्यक मतदान संम्बंधी सभी सामग्रियों को अवश्य चेक कर ले। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का अध्ययन करते हुए अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। 

  जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री कमल किशोर कमल ने पीपीटी के माध्यम से मतदान संबंधित आयोग द्वारा निर्धारित सभी प्रक्रियाओं को विस्तारपूर्वक बताया। 

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर  नन्दप्रकाश मौर्य, बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, खागा  मनीष कुमार, उपायुक्त मनरेगा अशोक कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला कृषि अधिकारी से बृजेश सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार सहित  पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों  सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र