धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान क्रय एजेंसियों की बैठक संपन्न

 धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान क्रय एजेंसियों की बैठक संपन्न



फतेहपुर।धान खरीद/सीएमआर की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में धान क्रय एजेंसियों के साथ संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि किसान भाई हमारे अन्नदाता है, इनकी उपज का सही मूल्य दिलाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जनपद में धान क्रय एजेंसी यथा-पीसीएफ, यूपीएसएस, मंडी समिति, एफसीआई, एफपीओ के लक्ष्य के सापेक्ष की गयी धान खरीद की समीक्षा के दौरान कहा कि शासन से जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको हर हाल में समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि लघु, सीमांत कृषको की एफपीओ के माध्यम से धान खरीद की जानी है, उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के एफपीओ से सूची लेते हुए आपस मे समन्वय बनाते हुए इच्छुक लघु, सीमांत किसानों से वार्ता कर उनका धान क्रय कराया जाय। उन्होंने कहा की राईस मिलर्स का जो भुगतान लंबित है, के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय। खाद्य विपणन अधिकारी एफसीआई गोदामो, क्रय केन्द्रों आदि का समय समय पर निरीक्षण करते रहे, जिससे कि किसान भाईयो को धान विक्रय में कोई समस्या न हो सके, साथ ही शासन की मंशानुरूप लक्ष्य प्राप्त को प्राप्त किया जा सके।  

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर  नन्दप्रकाश मौर्य, बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, खागा  मनीष कुमार, खाद्य विपणन अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, धान क्रय एजेंसियों के पदाधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र