खागा स्पेक्टर ने मानवता दिखाते हुए नटों के बच्चों को दिखाया शिक्षा का द्वार, अपनी कलम से लिखे शब्द

 खागा स्पेक्टर ने मानवता दिखाते हुए नटों के बच्चों को दिखाया शिक्षा का द्वार, अपनी कलम से लिखे शब्द



फतेहपुर। खागा थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिस का काम केवल अपराध खत्म करना नहीं है बल्कि अपराध करने की मानसिकता को भी खत्म करना है। मेरे थाना क्षेत्र में बंजारा समुदाय का एक गांव नट डेरा है।

खागा में 4 नवंबर को मैंने थाने का चार्ज दिन में 11:00 बजे लिया और शाम 7:00 बजे ही मेरे थाने का वायरलेस चीख रहा था कि नट डेरा गांव में मारपीट हो रही है। मैंने अपनी फोर्स से पूछा तो थाने में बताया गया कि साहब यह तो उस गांव में रोज की कहानी है। शाम होते ही वहां शराब पीकर झगड़ा करते हैं। मैंने उस गांव का इतिहास खंगाला तो पता चला कि उस गांव के कुल 37 लोग चोरी के विभिन्न अपराधों में जेल में बंद है। थाना में और जानकारी दी कि बड़ों को छोड़िए वहां के 8 साल से ऊपर के बच्चे भी चोरी करने में माहिर हैं। मुझे अपना बचपन याद आ गया जब मैंने अपने बड़े पापा के जेब से ₹5 चुराए थे और मेरे बड़े पापा ने जानते हुए भी डांटने मारने की जगह स्कूल जाते समय मुझे ₹10 दिए और चुपके से बोला कि चोरी करना गंदी आदत है। मैंने उस गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों की लिस्ट बनाई और जब आज बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए मेरे थाने की फोर्स उस गांव पहुंची तो बहुत सारे बच्चे और उनका परिवार पुलिस फोर्स को देखकर अगल-बगल के सरसों के खेत में भाग कर छुप गए।

 आखिर वह क्यों ना छुपते ?  पुलिस के आते ही छुपने का इतिहास जो उनका था।जिन्हें बड़ी मेहनत से समझा कर उनके बच्चों को सरकारी गाड़ी में बैठा कर स्कूल की दहलीज तक लेकर आज पहुंचे।

बहुत से लोगो सोच में है कि पुलिस तो बदनाम ही है घूस के पैसों के लिए, वहीं पुलिस विभाग में बहुत से अधिकारी एवं कर्मचारी आज भी अपनी सही कार्यशैलियो पहचाने जाते हैं। किंतु आज उन परिवारों के बच्चों की हंसी मेरे लिए लाख रुपए से ज्यादा नजर आई ।

 इसलिए मैं जो इस मुकाम पर पहुंचा हूं तो मुझे पहुंचाने वाले मेरे पापा जी को थैंक्स, पापा मुझे इतनी अच्छी परवरिश देने के लिए थैंक्स और मेरे स्वर्गीय बड़े अर्जुन पापा जिनकी मार के डर ने मुझे बिगड़ने नहीं दिया। थैंक्स मंटू और फूफा जी जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र